हाथी का हमला : लकड़ी लेने जंगल गए युवक को सूंड से उठाकर पटका, हॉस्पिटल में भर्ती

elephant attack
X
घायल युवक अस्पताल में भर्ती
धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में 15 हाथियों का दल घूम रहा है। जंगल में लकड़ी लेने गए युवक पर हाथी ने हमला कर दिया।

अंगेश हिरवानी-नगरी। धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के सांकरा रेंज में हाथी ने एक युवक को घायल कर दिया। सोमवार 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे के आस-पास कमार युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। जिसे घायलवस्था में नगरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।

घूम रहा है 15 हाथियों का दल

बताया जा रहा है कि, नगरी के आसपास के जंगल में सिकासेर दल के लगभग 15 हाथी विचरण कर रहा है, जिस पर वन विभाग ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को जंगल में जाने के लिए मना किया गया है।

elephant attack

जंगल में लकड़ी लेने गया था युवक

जानकारी के मुताबिक, ग्राम गीतकार मुड़ा के बुधराम कमार पिता पुसऊ कमार उम्र 35 वर्ष जो आज दोपहर को भोथली जंगल में जलाऊ लकड़ी के लिए गया था उसी बीच अचानक जंगल में हाथियों से सामना हो गया और युवक वहां से भागने की कोशिश में ही था तभी इस दौरान एक दतैल हाथी ने बुधराम पर हमला कर दिया। इस हमले में बुधराम कमार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे और हाथियों के झूंड को खदेड़कर घायल युवक को नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story