विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग : छत्तीसगढ़ से चयनित 75 प्रतिभागी दिल्ली हुए रवाना, पीएम के साथ करेंगे चर्चा 

participants
X
विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के लिए चयनित प्रतिभागियों के साथ सीएम साय, विस अध्यक्ष डॉ. रमन और मंत्रीगण
छत्तीसगढ़ से चयनित 75 बच्चे विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए।  भारत मण्डपम् में पीएम मोदी के साथ चर्चा कार्यक्रम में होंगे शामिल। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 75 प्रतिभागियों विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग में भाग लेंगे। इसके लिए सीएम साय ने प्रतिभागियों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। वहीं इस दौरान सीएम ने बधाई दी और कहा कि, सभी प्रतिभागी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, यह प्रदेश की तरुण-पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। सभी प्रतिभागी छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की भावना से अपना बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि, आगामी 11 और 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मण्डपम् में विकसित भारत यंग लीडर डॉयलॉग होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के प्रतिभागियों से विकसित भारत कैसे बने, भारत की कल्पना क्या है, उसके बारे में चर्चा करेंगे। यह पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं से प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।

participants
स्टेट चैम्पियनशिप के दौरान प्रस्तुति देती हुई प्रतिभागी

छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का पल - डॉ. रमन सिंह

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस मौके पर कहा कि, यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि, विकसित भारत की संकल्पना से प्रत्यक्षत: जुड़ने, इस संकल्पना को लेकर अपनी राय रखने और प्रधानमंत्री मोदी से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि, इस अखिल भारतीय स्तर के आयोजन में 75 छत्तीसगढ़ से प्रतिभागियों का चयन प्रदेश की युवा पीढ़ी की सकारात्मक सोच और रचनात्मकता की ऊँची उड़ान है जो आगे चलकर विकसित भारत का निर्माण करने में अपनी महती भूमिका अदा करेगी। मंत्री वर्मा ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ की तरुणाई अपने प्रखर नेतृत्व की मिसाल पेश करके विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर साकार करेगी।

इसे भी पढ़ें...बगिया में आई बहार : अब हर सप्ताह लगेगा बाजार

यूथ डॉयलाग में युवाओं ने बढ़- चढ़कर लिया था हिस्सा

भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने की भारत सरकार की मुहिम में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने 80 हजार से अधिक युवाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराया। रायपुर में 26 और 27 दिसम्बर को यूथ डॉयलाग सम्पन्न हुआ। भारत को विकसित बनाने के लिए भविष्य के लिए बुनियादी ढाँचे का निर्माण, महिलाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक संकेतक में सुधार, विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना, कृषि में उत्पादकता बढ़ाना, भारत को एक स्पोर्टिंग और फिट राष्ट्र बनाना, भारत को वैश्विक विनिर्माण पॉवर हाऊस बनाना, भारत को विश्व की स्टार्टअप राजधानी के रूप में विकसित करना है।

championship
चैम्पियनशिप के दौरान प्रतिभागी युवा

228 युवाओं का चयन स्टेट चैम्पियनशिप से हुआ

विकसित भारत के लिए तकनीकी, विकास भी विरासत भी की थीम पर माई भारत पोर्टल पर छत्तीसगढ़ के 3 लाख 26 हजार से अधिक पंजीकृत वालेंटियर्स और प्रदेश के विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए सर्व प्रथम ऑनलाइन क्वीज का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के 80 हजार से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया था। ऑनलाइन क्विज़ में क्वालीफाइड 6 हजार 103 युवाओं में से 635 ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने संबंधी निर्धारित 10 थीम पर निबंध लेखन किया। इनमें से कुल 228 युवाओं का चयन स्टेट चैम्पियनशिप के लिए किया गया।

चैम्पियनशिप चयनित युवाओं को दिल्ली भेजा गया

स्टेट चैम्पियनशिप में युवा प्रतिभागियों ने पी.पी.टी. के माध्यम से भारत को विकसित बनाने के लिए अपना विज़न विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किया। राज्य के 12 विषय विशेषज्ञों ने युवा प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत विज़न पी.पी.टी. का मूल्यांकन किया। इनमें चयनित युवा नई दिल्ली रवाना हुए हैं। 11 और 12 जनवरी को भारत मण्डपम् में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष भारत को विकसित बनाने के विज़न को प्रस्तुत करने का अवसर राज्य के युवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story