भूमिहीन कृषक योजना का शुभारम्भ : सीएम साय पहुंचे, जिनके पास जमीन नहीं उन्हें सालाना मिलेंगे 10 हजार रुपये, देखिए LIVE

Deendayal Upadhyay Bhumiheen Krishi Yojana, CM vishnudeo sai, Raipur news
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यू सर्किट हाउस में दीनदयाल उपाध्याय भूनिहीन कृषक योजना का शुभारंभ किया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित कई विधायक मौजद रहे।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यू सर्किट हाउस में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक योजना का शुभारंभ किया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित कई विधायक मौजद रहे। यह योजना मोदी की गारंटी में शामिल है। योजना के तहत सालाना 10 हजार रूपए दिए जाएगें। प्रदेश के पांच लाख 62 हजार श्रमिकों के खातों में राशि पहुंचेंगी। 562 करोड़ से ज्यादा की राशि का अंतरण किया गया। प्रदेशभर के लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं। सीएम साय ने लाभार्थियों को चेक सौंपा।

देखिए लाइव

सीएम साय ने भूमिहीन कृषक मजदूरों को दी बधाई

सीएम साय ने योजना के शुभारंभ अवसर पर कहा कि, भूमिहीन कृषक मजदूरों को बहुत-बहुत बधाई। हितग्राहियों को सालाना 10 हजार रूपये दिए जाएंगे। हमने जो वादा किया था उसे पूरा कर रहे हैं। आज मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई। इसके पहले भी हमने बड़े वादों को पूरा किया है। महतारी वंदन, रामलला दर्शन, PM आवास जैसे बड़े वादों को हमने एक साल में ही पूरा कर लिया।

योजना के तहत मिल रहे पैसों से होगा परिवार का विकास

योजना के तहत मिल रहे ये पैसे परिवार के विकास के लिए काम आएगी। आवास प्लस 2024 के सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। 15 हजार मासिक आय वालों को भी आवास मिल पाएगा। हमारी सरकार हर बेघर को आवास देगी। महाकुंभ में हमारी सरकार ने रहने-खाने की व्यवस्था की। आप सब कुंभ जाकर व्यवस्थाओं का लाभ लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story