छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार:नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने की थी पीड़िता के माँ से गाली-गलौज

accused
X
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसकी मां के साथ मारपीट के आरोपी लक्ष्मण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बिप्लव मल्लिक-दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और उसकी मां के विरोध जताने पर, मारपीट करने के मामले में आरोपी लक्ष्मण कुमार यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी कर रहा था अश्लील इशारे

थाना में दर्ज रिपोर्ट अनुसार,17 अगस्त को पीड़ित बालिका ने अपनी मां को बताया कि जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, तब किरंदुल का निवासी लक्ष्मण कुमार यादव ने उसे अश्लील इशारे किए और छेड़छाड़ की। जब बालिका ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उससे गाली-गलौज की। यह सुनकर,लड़की की मां आरोपी के पास स्पष्टीकरण मांगने गई, लेकिन आरोपी ने न केवल माँ से गाली-गलौज की बल्कि उनके साथ मार-पीट भी की।

किरंदुल थाना में दर्ज हुआ था मामला

पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया था। किरंदुल थाना ने आरोपी पर धारा 75, 296,115(2), 351(3), 126(2)बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को पंजीबद्ध किया था।

रविवार को हुई गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ,निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू ने अपने टीम के साथ मिलकर आरोपी लक्ष्मण कुमार यादव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story