Cyber Crime : मेघालय सैर पर दंपति अकाउंट से हैकरों ने उड़ा लिए छह लाख

Cyber Crime
X
मेघालय टूर पर गई दंपति  के अकाउंट से अज्ञात हैकरों ने  छह लाख रुपए उड़ा लिया। ऑनलाइन लेन-देन के दौरान अकाउंट हैक कर ठगी की आशंका। 

रायपुर। गंज थाने में एक महिला ने अज्ञात हैकर के खिलाफ अपने कारोबारी अकाउंट को हैक कर छह लाख रुपए आहरित कर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के वक्त महिला अपने पति के साथ मेघालय टूर पर गई हुई थीं। महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

पुलिस के अनुसार, नहरपारा निवासी छवि अग्रवाल ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति अनूप अग्रवाल की मौदहापारा में ऑटो पार्ट्स दुकान है। उनके अकाउंट में अनूप 18 फरवरी को पैसे जमा कराने गया। इस दौरान बैंक से अपनी पासबुक की डिटेल ली, तब उन्हें पता चला कि 9 फरवरी से 12 फरवरी के बीच किसी अज्ञात जालसाज ने यूपीआई तथा इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) के माध्यम से छह लाख रुपए आहरण कर ठगी की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके अकाउंट से जब रकम ट्रांसफर की गई, उस दौरान वे मेघालय में थे। पुलिस को आशंका है कि आनॅलाइन खरीदी के दौरान किसी ने अकाउंट हैक कर बैंक डिटेल हासिल की तथा अकाउंट से रकम उड़ा ली।

पति-पत्नी ने घर में रखी थी कच्ची शराब

कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पति-पत्नी ने अपने घर में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री खोल कर रखी थी। दोनों थोक के भाव में शराब की बिक्री करते थे और पकड़े ना जाएं इसलिए घर के अंदर तलघरनुमा कमरा बनाकर वहां शराब बनाते थे। दोनों के पास से छापेमारी के दौरान 300 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है।

पुलिस ने सूचना मिलने पर घर में मारा छापा

मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम जाली में पति-पत्नी भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं। जिसके बाद पुलिस ने अचानक घर में छापा मारा। घर के अंदर घूसने पर पुलिस को सबकुछ समान्य लग रहा था। लेकिन तभी पुलिस की टीम को नीचे जाने का रास्ता दिखाई दिया, जब पुलिस तलघर में पहुंची, तो उसके होश उड़ गए। तलघर में शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री लगी हुई थी।

आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली निवासी दीपक कुमार नेताम उर्फ बाबा पिता लखनलाल नेताम और उसकी पत्नी पूजा नेताम भारी मात्रा में शराब बनाते थे। इसको दोनों आसपास के क्षेत्रों में थोक में शराब की बिक्री करते थे। वहीं मौके से पुलिस ने 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है और आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story