बागेश्वर धाम की दीवानगी: फर्जी आईएएस बनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचा युवक, गिरफ्तार

fake IAS
X
पं. धीरेन्द्र शास्त्री के पंडाल से पकड़ाया फर्जी आईएएस
व्यक्ति खुदको ट्रेनी आईएएस बताकर एक युवक पंडित धीरेंद्र शास्त्री आयोजन में घुस गया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

रायपुर। कथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की सनक में एक युवक खुद को ट्रेनी आईएएस बताकर आयोजन में घुस गया। आयोजकों से बात कर उसने वॉलंटियर कार्ड बनवा लिया और स्टेज में पं.धीरेंद्र शास्त्री के पास जाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि, 22 से 27 जनवरी तक गुढि़यारी क्षेत्र के कोटा रोड स्थित मैदान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का श्रीराम कथा का आयोजन था। कार्यक्रम के दौरान दोपहर करीब 2 बजे आयोजक बसंत अग्रवाल के पास एक युवक पहुंचा और उसने खुद को ट्रेनी IAS मंजूनाथ आर. बताया। आरोपी ने आयोजकों से कहा कि, वह इस कथा आयोजन में वॉलंटियर बनकर सेवा करना चाहता है। आयोजक मान गए और उन्होंने उसके लिए सारी व्यवस्थाएं कर वॉलंटियर कार्ड बना दिया। इसके बाद वह एक दिन वहां पर रूका भी था।

कथा वाचन के समय स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की
24 जनवरी को कथा वाचन के समय आरोपी मंजूनाथ मंच पर चढ़कर धीरेंद्र शास्त्री के पास जाने की कोशिश की। तब धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने बहस करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख आयोजक भी पहुंच गए।

ऐसे खुला युवक का राज
व्यवहार देखकर आयोजकों को उस शक हुआ। तब उन्होंने मंजूनाथ से पूछताछ की। इसके बाद उसने सच कह दिया और मौके पर से फरार हो गया। फिर मामला थाने में पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मंजूनाथ आर को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, वह कर्नाटक का रहने वाला है और बागेश्वर धाम के महाराज से मिलना चाहता था। इसलिए ही ये प्लान किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story