नक्सलियों की कायराना करतूत : मुखबिरी का आरोप लगाकर शिक्षक और एक ग्रामीण का घोंटा गला

Naxalites, Jagdalpur, Dantewada, Chhattisgarh News In Hindi,Todma village
X
जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। नक्सलियों का दल तोड़मा गांव पहुंचा और वहां से शिक्षक और एक ग्रामीण को जंगल ले गए और उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। नक्सलियों का एक दल तोड़मा गांव पहुंचा और वहां से शिक्षक और एक ग्रामीण को जंगल ले गए और उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी। शिक्षक बामन कश्यप और ग्रामीण अनीस राम पोयाम की हत्या की खबर कल रात की बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित तोड़मा गांव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बामन कश्यप 29) और अनीस राम पोयाम (38) को अपने साथ जंगल की ओर ले गए। बाद में नक्सलियों ने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को गांव के करीब फेंक दिया। दोनों पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर सर्च अभियान शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें...त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : इतिहास में पहली बार नक्सलियों ने नहीं किया चुनाव बहिष्कार, वोटिंग के लिए लंबी लाइनें

यह पहली घटना नहीं

इससे पहले 4 फरवरी को भी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के आरोप में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी थी। 3 फरवरी को बीजापुर जिले में दो लोगों की हत्या की गई थी,जिनमें से एक नक्सलियों का पूर्व सहयोगी था। इसके अलावा 26 जनवरी को भैरमगढ़ इलाके में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई थी और इस पर भाकपा माओवादी के बारे में सूचना देने का आरोप था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story