कुरियर बॉय गिरफ्तार : चार करोड़ के जेवर बस से लेकर जा रहा था मुंबई, बस स्टैंड में पकड़ाया 

Jewelery worth four crores seized
X
चार करोड़ का जेवर पकड़ाया 
रायपुर के न्यू बस स्टेंड पर पुलिस ने एक कुरियर बॉय को गिरफ्तार किया है। युवक बस के जरिए सोने के जेवर रायपुर से मुंबई ले जाकर जा रहा था। जब्त सोने की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए आंकी गई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के न्यू बस स्टेंड पर सोने के जेवर के साथ पुलिस ने एक कुरियर बॉय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच के दौरान दोनो बैग में करीब 7 किलो सोने के जेवरों के साथ युवक को पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक बस के जरिए सोने के जेवर रायपुर से मुंबई ले जाकर जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं जब्त सोने की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। छत्‍तीसगढ़ जीएसटी विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस कुरियर बॉय भेरूलाल गुर्जर से पूछताछ कर रही है। टिकरापारा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

दो महीने पूर्व एयरपोर्ट से पकड़ाया था 2 किलो सोना

दो महीने पूर्व राजधानी रायपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में 1.25 करोड़ रुपए का 2 किलो सोना पकड़ा है। इसे इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 9.50 बजे लखनऊ से आने वाली फ्लाइट में लाने की सूचना डीआरआई को मिली थी। एक युवक लखनऊ की फ्लाइट से रायपुर विमानतल पर उतरा। इसी दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने उसके बैग की तलाशी ली तो दो किलो सोना मिला। इसकी जानकारी डीआरआइ को दी गई। अफसर मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ शुरू कर दी। डीआरआइ ने अब तक इस बात का राजफाश नहीं किया है कि सोना कहां से तस्करी कर रायपुर लाया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story