चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण : सैकड़ों की संख्या में जमा थे लोग, ग्रामीणों की शिकायत पर एक गिरफ्तार

jashpur
X
आयोजन
चंगाई सभा का आयोजन कर रहे दो लोगों पर ग्रामीणों ने धर्मांतरण का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। दरअसल, मैदान में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। जहां ग्रामीणों ने आयोजकों पर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरा आरोपी फरार है। यह मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र के दोकड़ा चौकी का है।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो दिन पहले धर्मांतरण के मुद्दे पर मुखर होकर इसे गलत बताते हुए कड़ी कार्यवाही की बात कही थी। इस बीच जशपुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की है।

jashpur
जशपुर

आरोपी युवक के घर पर किया गया था चंगाई सभा का आयोजन
करमटोली गांव में आरोपी आयोजक के घर के आंगन में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। इसमें ओडिशा से कुछ पास्टर आए हुए थे। इस सभा में सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी थी। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर तहसीलदार ने बिना अनुमति सभा कराए जाने की बात कहते हुए चंगाई सभा पर रोक लगा दी।

धर्मांतरण के आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर ग्रामीणों ने आयोजकों पर धर्मांतरण का सीधा आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत दोकड़ा चौकी में की, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story