जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में सुनाई खरी-खरी : अनिल शुक्ला बोले- हमारा मकसद पार्टी को चाटुकारों से मुक्ति दिलाना है

Congress-District-President-Raigarh
X
रायगढ़ जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला बोले- हमारा मकसद पार्टी को चाटुकारों से मुक्ति दिलाना है
रायगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने  हरिभूमि डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा- चापलूस और अवसरवादी नेताओं से पार्टी को छुड़ाना चाहते हैं हम।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने हरिभूमि डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, हमने बैठक में अपनी बात अच्छे से रखी। संगठन को चलाने में आर्थिक फंड की आवश्यकता होती है, जो लगातार कांग्रेस पार्टी के विचारधारा आंदोलन को बढ़ाने के लिए काम करते हैं उनको आगे बढ़ाया जाए।

अनिल शुक्ला कहा- जो नेताओं की परिक्रमा करके शार्टकट रास्ते से आगे आते हैं, उन्हें आगे ना बढ़ाया जाए। संगठनात्मक कमजोरी के कारण पार्टी पिछड़ गई है। कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता पार्टी के नेताओं के पास में जाकर फोटो खिंचवा लेते हैं और कुछ लाभ ले लेते हैं। सत्ता और संगठन में तालमेल नहीं रहा सत्ता में आने पर संगठन ना होने पर जब जनप्रतिनिधि अपनी टीम बनाकर चुनाव लड़ता है तो चुनाव मुश्किल हो जाता है।

जिला अध्यक्षों की बैठक में फूटा था गुस्सा

दिल्ली में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर और रायगढ़ के जिला अध्यक्षों को बोलने का मौका मिला। रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला का गुटबाजी पर गुस्सा फूटा। उन्होंने बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के सामने नाराजगी जताई। इस दौरान भूपेश बघेल और दीपक बैज भी जिला अध्यक्ष की बात सुनते रहे।

संगठन की कमजोरी पर कही थी बात

रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के सत्ता में होने पर संगठन की कमजोरी पर भी बात रखी। कहा- अपने नेता के स्वागत में आते हैं पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं आते हैं। ये स्पष्ट है कि, छत्तीसगढ़ में चुनाव संगठन ने लड़ा तो हम जीते, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने लड़ा तो हम हार गए। हर नेता की एक टीम है, जब उनके नेता आते हैं तो वो दिख जाते हैं, लेकिन पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं दिखते हैं।

बड़े नेताओं पर साधा निशाना

रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मैं इस मंच के माध्यम से यह बोलना चाहता हूं कि, कोई भी कार्यकर्त्ता अगर उनके पास आकर फोटो खीचा रहा हैं और वह संगठन के कार्यक्रमों में नहीं आता, तो बड़े नेता उनसे पूछे कि, तुम कांग्रेस के इस आन्दोलन में नहीं दिखे अगर आपको मेरी टीम में रहना है तो पहले आप कांग्रेस की टीम बनिए फिर मेरे यहां आइये अगर कोई भी बड़ा नेता ये पूछने लग जायेगा तो कांग्रेस की टीम अपने आप बड़ी हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story