निगम में नेता प्रतिपक्ष पर बवाल : आकाश तिवारी के नाम का पत्र जारी होते ही 5 कांग्रेसी पार्षदों ने छोड़ी पार्टी

Congress 5 councillors Resignation, PCC Chief Deepak Baij, Leader Opposition, councillor Akash Tiwari
X
रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर मचा रार बुधचार को और बढ़ गया। पांच कांग्रेसी पार्षदों ने पार्टी से ठस्तीफा दे दिया है।

रायपुर। कांग्रेस में हार और अंदरूनी रार का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर पखवाड़ेभर से जारी बवाल और बढ़ गया है। कांग्रेस पार्टी के पांच पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उल्लेखनीय है कि, आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पत्र भेज दिया गया। सभापति सूर्यकांत राठौड़ को शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से पत्र भेजा गया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने सभापति को पत्र भेजा है। इस बात की जानकारी मिलते ही पार्टी के एक धड़े सहित कई पार्षद नाराज हो गए हैं। आकाश के नाम चिट्ठी जारी होते ही 5 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है।

इन पार्षदों ने भेजा इस्तीफा

उप नेता जयश्री नायक समेत 5 पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नाम इस्तीफा संबंधी पत्र भेजा है। इस्तीफा देने वालों में जयश्री नायक के साथ ही मनीराम साहू, संदीप साहू, रेणु जयंत साहू, रोनिता प्रकाश जगत के नाम शामिल हैं।

undefined

.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story