वक्ता मंच का सराहनीय कार्य : ग्रामीण क्षेत्र के नन्हे विद्यार्थियों को किया गया चप्पल वितरण

Commendable work, Vakta Manch, distributed slippers, students, rural areas
X
वक्ता मंच द्वारा वितरित किया गया चप्पल
गुरुवार 1 मई को वक्ता मंच द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हतबंद और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोमची के छात्र-छात्राओं को चप्पलें वितरित की गई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अग्रणी सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए चप्पल वितरण का अभियान जारी है। आज इस क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला हतबंद और शास पूर्व माध्यमिक शाला गोमची के छात्र-छात्राओं को चप्पलें वितरित की गई। शैक्षणिक-सत्र के समापन के अवसर पर दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अवकाश का रचनात्मक उपयोग करने की सलाह भी दी गई।

दोनों कार्यक्रमों में यातायात प्रशिक्षक टी के भोई द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों को यातायात का प्रशिक्षण भी दिया गया। गुरुवार 1 मई को वक्ता मंच द्वारा 185 छात्र-छात्राओं को चप्पलें वितरित की गई।

Commendable work, Vakta Manch, distributed slippers, students, rural areas
वक्ता मंच

ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षण संस्थानों के लिए किये जा रहे अनेक कार्यक्रम

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा जानकारी दी गई है कि, संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षण संस्थानों के लिए अनेक कार्यक्रम किये जा रहे है। सामान्यतया ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से बच्चों को चप्पलों के अभाव में नंगे पांव स्कूल आना पड़ता है। चप्पल वितरण से बच्चों की उपस्थिति में सुधार होता है और उन्हें शाला में स्वच्छता बनाए रखने में मदद मिलती है। आर्थिक रूप से कमजोर और चप्पल खरीदने में असमर्थ बच्चों के लिए यह अभियान विशेष रूप से उपयोगी है। वक्ता मंच द्वारा दान-दाताओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य जारी रखा जायेगा।

ये रहे मौजूद

आज इस अवसर पर टीम वक्ता मंच की ओर से संयोजक शुभम साहू, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, ज्योति शुक्ला एवं हरिशंकर सोनी उपस्थित थे। साथ ही हतबंध में संपन्न कार्यक्रम में ताजुराम निषाद सरपंच , पंच घनश्याम निषाद और अश्वनी निषाद, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मधु यादव, प्रधान अध्यापिका डॉ गोपा शर्मा, शिक्षिकागण धनेश्वरी वर्मा, कल्पना यादव, मुकेश कुमार स्वर्णकार और स्निग्धा पाण्डेय उपस्थित थे। वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोमची में संपन्न कार्यक्रम में चंद्रकांता चौहान, इति शुक्ला, गायत्री वर्मा, सरिता साहू, नागेश्वर प्रजापति उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story