निर्वाचन कार्य में लापरवाही : मतदान प्रशिक्षण में नदारद रहे 276 कर्मचारी, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Negligence, election work, 276 employees absent, polling training, show cause notice, balodabazar news, chhattisgarh news 
X
संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार
बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 276 कर्मचारियों को नोटिस भेजा है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 276 कर्मचारियों को नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के 24 घण्टे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल में ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण विकासखंड मुख्यालयों में 13 और 14 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था। विकासखंड बलौदाबाजार में 15, भाटापारा में 29, सिमगा में 106, कसडोल में 56 और विकासखंड पलारी में 70 कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर की गई कार्यवाही

जारी आदेश में कहा गया है कि, निर्वाचन जैसे संवेदनशील और अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतना छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम और छतीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 17(2)(3) के अनुसार कार्यवाही योग्य है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story