आकस्मिक निरीक्षण : 15 विभागों के 55 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

Collector Chandan Tripathi
X
कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। करीब 15 विभागों के 55 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी ।

रविकांत सिंह राजपूत- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के कलेक्टर चंदन त्रिपाठी सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 15 विभागों के 55 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने सोमवार की सुबह 10.30 बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, नगर निवेश, जिला साक्षरता मिशन अभिकरण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, जिला आबकारी कार्यालय, स्थानीय निर्वाचन, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, भू-अभिलेख शाखा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं स्थापना शाखा सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया है। जिसमें करीब 15 विभागों के 55 अधिकारी- र्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

Collector Chandan Tripathi

समय पर उपस्थित हो कर्मचारी

अनुपस्थित कर्मियों का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर शासनादेश एवं कार्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है। इन सभी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी कर्मियों को निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

Collector Chandan Tripathi

जन-कल्याणकारी योजनाओं में दें अपनी भागीदारी

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि, सभी अधिकारी कर्मचारियों का यह दायित्व है कि वे निर्धारित समय में अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रह कर शासकीय कार्य का संपादन करें। राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इससे आम जनता को उसका समुचित लाभ प्राप्त हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story