चुनावी तैयारी देखने पहुंचे कलेक्टर : 11 मतदान केंद्रों का लिया जायजा, बोले- मतदाताओं को मिले बुनियादी सुविधाएं

Collector Collector Deepak Aggarwal arrived to take stock of election preparations.
X
चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर कलेक्टर दीपक अग्रवाल
गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल राजिम पहुंचे। जहां उन्होंने 11 मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं का जायजा।

श्यामकिशोर शर्मा-राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल शनिवार को राजिम पहुंचे। जहां उन्होंने 11 मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में तैयारी जारी है। इसी का जायजा लेने आज कलेक्टर राजिम पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि, राजिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजिम नगर के 11 मतदान केंद्रों का उन्होंने औचक निरीक्षण भी किया। वे सबसे पहले शा.प्रा.शा. नवीन भवन राजिम भाग अ, ब और स, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम, रामविशाल पाण्डे उच्च. माध्यमिक विद्यालय राजिम के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2। वहीं कन्या प्रा. शाला भवन राजिम भाग अ एवं ब, शा.प्रा.शा. भवन दमोवापारा राजिम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम, रामविशाल पाण्डे उच्च. माध्यमिक विद्यालय राजिम, देवी सम्पद शा.उ.मा.शाला भवन राजिम पथर्रा भाग स एवं द मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

चुनावी तैयारियों लेते कलेक्टर कलेक्टर दीपक अग्रवाल
चुनावी तैयारियों लेते कलेक्टर कलेक्टर दीपक अग्रवाल

कलेक्टर बोले- मतदाताओं को मिले बुनियादी सुविधाएं

जहां उन्होंने मतदान के लिए विकसित की गई सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि, मतदान केंद्रो में सभी सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय आदि क्रियाशील रहे। जिससे मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार अजय चंद्रवंशी सहित बूथ लेवल अधिकारीगण मौजूद रहे।

अधिकारियों को कई दिए निर्देश

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राजिम के मतदान केंद्रों में पहुंचकर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों में सुनिश्चित की गई आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे रैम्प, लाईट, साइन बोर्ड, शेड सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किये गये दीवाल लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प तथा मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। साथ ही मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से मतदाताओं की जानकारी लेकर सभी मतदाताओं को जागरूक कर 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story