सीएम का सुकमा और कवर्धा दौरा : गुड़ उद्योग का लोकार्पण करेंगे, स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे...

CM Vishnu Deo Sai
X
आज सीएम विष्णुदेव साय सुकमा और कवर्धा के दौरे पर रहने वाले हैं।
सीएम साय सुकमा के लिए सुबह 10 बजे पुलिस लाइन हेलिपैड से रवाना हो गए हैं। सुकमा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए है।

रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय सुकमा और कवर्धा के दौरे पर रहने वाले हैं। वे सुकमा के लिए सुबह 10 बजे पुलिस लाइन हेलिपैड से रवाना हो गए हैं। सुकमा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए है। वहीं सीएम साय दोपहर 2.10 बजे कवर्धा के कुसुमघटा पहुंचेंगे, शाम 4.20 बजे कवर्धा से रायपुर वापस आ जाएंगे।

रामभक्त पावन ज्योति कलश लेकर रायपुर पहुंचे...

बता दें, श्री राम जन्मभूमि आयोध्याधाम से पावन ज्योति कलश लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां रामभक्तों ने पवित्र ज्योति कलश सीएम विष्णुदेव साय को सौंप दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश भर में पावन ज्योति भेजी जाएगी।

सीएम ने लोगों से की अपील...

आपको बता दें, पवित्र ज्योति कलश को वीआईपी रोड के पास श्री रामलला के मंदिर में रखा जाने वाला है। इसी बीच सीएम साय ने 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर घर-घर में प्रदेशवासियों से ज्योति जलाने की अपील की है।
सात सदस्यीय दल ज्योति कलश लाने गए थे...
रामजन्मभूमि से ज्योति कलश को रामभक्तों का सात सदस्यीय दल लाने पहुंचा था। इनमें प्रग्नेश महेंद्र भाई पटेल, राजू साहू, अरविंद पटेल, आकाश शामिल हुए। इसके अलावा रज्जन अकील खान और शाहनवाज शामिल हुए थे।

विद्वानों की अगुवाई में अनुष्ठान कराए जा रहे हैं...

रामलला की प्राम प्रतिष्ठा होने से पहले विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। वाराणसी के वैदिक विद्वानों की अगुवाई में अनुष्ठान कराया जा रहा है। श्रीराम आज अपने गर्भगृह में एंट्री लेंगे, गर्भगृह में रामलला के प्रवेश के बाद उन्हें स्नान कराया जाएगा। उनके शरीर पर लेपन किया जाएगा, शुभ मुहूर्त के वक्त श्री रामलला को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा। 21 जनवरी को अनुष्ठान का आखिरी दिन होगा। इसके बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें पीएम मोदी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुंचेंगे...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story