सीएम का रायपुर और बालोद दौरा : 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल...

CM Vishnu Deo Sai
X
सीएम साय आज बालोद जिले के दौरे पर जाएंगे। वे बालोद पहुंचकर 174 करोड़ 93 लाख रुपए की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीएम साय जेएलएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद जेएलएम स्कूल में आयोजित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे।

रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय आज बालोद जिले के दौरे पर जाएंगे। वे बालोद पहुंचकर 174 करोड़ 93 लाख रुपए की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी बीच वे तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, आदिवासी विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा रायपुर के पंडरी स्थित गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व में शामिल होंगे।

भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे...

आपको बता दें, शाम 4 बजे वृंदावन हॉल में आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक लेंगे। सीएम साय जेएलएम अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद जेएलएम स्कूल में आयोजित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। वहां लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने के अलावा सरकार के योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण करेंगे।

रामायण मण्डलियों को देंगे पुरस्कार...

छत्तीसगढ़ की फेमस मानस मण्डलियों की तरफ से भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री साय 5 रामायण मण्डलियों को पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर सीएम साय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे। इसके बाद हटरी पारा गुण्डरदेही में स्थित चण्डी मंदिर और राम मंदिर में पूजा करेंगे।

कैबिनेट की बैठक होगी...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में हर हफ्ते बुधवार को कैबिनेट की बैठक जारी है। पिछली कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने अयोध्या दर्शन के बारे में बड़ा फैसला लिया था। रामभक्तों को अहम सौगात देने के बाद आज की बैठक में भी अहम फैसले हो सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों और आगे की रणनीति पर बातचीत हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story