सीएम साय का बड़ा एलान : पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को मिलेगी 10 लाख की सहायता, उनके नाम से बनेगा पत्रकार भवन

Cm Vishnudev Sai, Journalist Mukesh Chandrakar, Rs 10 lakh assistance, journalist building, Raipur, chhattisgarh news 
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया है। इसके साथ ही मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा। सीएम साय ने घोषणा की है। 

रायपुर। दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया है। इसके साथ ही मुकेश चंद्राकर के नाम से पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा। सीएम विष्णुदेव साय ने बलरामपुर जिले के दौरे पर रवाना होने से पहले ही इसका एलान किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ किया। बलरामपुर रवाना होने से पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि, कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है। हमने कोर्ट के आदेशानुसार आरक्षण लाया है। कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले। अगर विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण नहीं मिलता।

इसे भी पढ़ें : पत्रकार हत्याकांड : SIT ने किया बड़ा खुलासा, चार दिन पहले रची थी साजिश, बैंक से निकाली थी बड़ी रकम

कांग्रेस हमेशा से आरक्षण के विरोध में रहा

सीएम साय ने कहा कि, प्रदेश में कुल 33 जिले हैं, जिनमें से 16 अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं। अधिसूचित क्षेत्र के सभी अध्यक्ष के पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे। वहीं 33 में से 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। सीएम साय ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि, क्या ये नेता संविधान को मानते हैं, क्या उन्होंने कभी संविधान पढ़ा है? संविधान के अनुसार ही आरक्षण की प्रक्रिया हुई है। सभी पदों में पर्याप्त आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मिला है। कांग्रेस का इतिहास आरक्षण के विरोध का रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story