हलचल बढ़ी : सीएम ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, नक्सल विरोधी अभियान पर बड़े फैसले की संभावना

File Photo
X
नक्सली हमले के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आती हुई नजर आ रही है।
सीएम विष्णुदेव साय ने आज शाम को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है...

रायपुर- बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर कल हुए नक्सली हमले के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आती हुई नजर आ रही है। अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर सीएम विष्णुदेव साय ने हाई लेव मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है...

IG और SP वर्चुअली जुड़ सकते हैं...

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने जमकर बवाल मचाया हुआ है। इसलिए आज की मीटिंग में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की जाएगी। जिसमें गृहमंत्री विजय शर्मा, DGP अशोक जुनेजा और प्रदेश के गृह विभाग के सचिव, एंटी नक्सल ऑपेशन के प्रमुख अधिकारी, नक्सल प्रभावित जिलों के IG, SP वर्चुअली जुड़ सकते हैं।

धान खरीदी की तारीख बढ़ी...

30 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस निर्णय के मुताबिक, प्रदेश में धान खरीदी की मियाद चार दिन बढ़ा दी गई है। इस मामले को लेकर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि, हमारी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। किसानों की सहायता के लिए हर समय राज्य सरकार खड़ी हुई है। किसान संघ और सांसद विधायकों का आग्रह था कि तारीख बढ़ाई जाए, इसे देखते हुए सीएम ने तत्काल संवेदनशील निर्णय लिया है। हम इस फैसले का स्वागत और अभिनंदन करते हैं। प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी हो रही है। तारीख बढ़ने से बचे हुए किसान अपना धान बेच सकेंगे और इसके बाद तारीख बढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story