'कंवर रत्न' हुए सीएम साय : किया गया सम्मान तो सीएम ने समाज से मांगा सहयोग, ननकी बोले- सरकार करे ना करे... समाज करे नशाबंदी

kanwar ratna cm vishnudeo sai
X
सीएम विष्णुदेव साय
कंवर समाज के कार्यक्रम में सीएम साय शामिल हुए। समाज ने उन्हें कंवर रत्न से सम्मानित किया। सीएम बोले- केवल विष्णुदेव का ही नहीं पूरे समाज का सम्मान है।

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय इंडोर स्टेडियम पहुंचे। वहां पर वे कंवर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कंवर समाज मुख्यमंत्री साय का सम्मान कर रहा है।

पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार नशा बंदी करे या न करे लेकिन कंवर समाज को नशा बंदी जरूर करना चाहिए। अगर हमने ऐसा कर दिया तो हमें आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि, नशा बंद करवा दीजिए।

‘कंवर रत्न’ से सम्मानित किए गए मुख्यमंत्री साय
सभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि, आज मोर बर बड़े खुशी के दिन हे कि, आज कंवर समाज यहां कंवर महोत्सव मोला म बुलाइन और कंवर रत्न से सम्मानित करिन। मैं बहुत-बहुत आभारी हों और धन्यवाद ज्ञापित करत हों। आज ये जो सम्मान मिला है भाजपा की तरफ से या देश के प्रधानमंत्री की तरफ से कि, एक छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा है। मैं समाज की तरफ से धन्यवाद देता हूं।

आपके आशीर्वाद और सहयोग का अभिलाषी हूं- सीएम साय
उन्होंने कहा कि, ये विष्णुदेव का सम्मान नहीं है, बल्कि पूरे कंवर समाज का सम्मान है। इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है। मैं आज आप सभी से आशीर्वाद और सहयोग मांगने आया हूं कि, हमारे प्रधानमंत्री, पार्टी और प्रदेश की जनता ने जो विश्वास किया है और मुझे जो दायित्व मिला है उसे मैं निभा सकूं। इसके लिए मुझे आप सभी के सहयोग की जरूरत है, जिससे मैं इस पद की गरिमा, विश्वास और उम्मीद पर खरा उतर सकूं।

कंवर समाज को 50 लाख रुपये देने की घोषणा
सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, सरकार को सिर्फ डेढ़ महीने हुआ है लेकिन इस कम समय में ही मोदी की गारंटी को पूरा करने में हमारी सरकार ने अपना प्रयास शुरू कर दिया है। जो भी वादे हैं उन्हें आने वाले पांच सालों में हमारी सरकार पूरा करेगी। वहीं टाटीबंध में कंवर समाज के भवन में अन्य निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story