बच्चों के ऊपर गिरी लोहे की गेट : 4 मासूम गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज जारी 

Children, Iron gate fell, Seriously injured, Hospital Treatment, Ambikapur
X
Children Iron gate fell
अंबिकापुर में घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों के ऊपर लोहे का गेट अचानक गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 4 मासूमों को अस्पताल भिजवाया गया है। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर लोहे का गेट गिर गया। हादसे में 4 मासूम बच्चों के सिर, पैर और चेहरे में गंभीर चोट गंभीर चोंटे आई है। वहीं सभी घायल बच्चों इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी चौक के पास का है।

बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत

वहीं पिछले दिनों बालोद जिले में तेज रफ्तार एक बस ने मासूम बच्चे को रौंद दिया। इस दौरान मौके पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए बस ड्राइवर की पिटाई भी कर दी।

child died in balod
बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीण

यह पूरा मामला रनचीराई थाना क्षेत्र का है। जहां पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 3 साल के मासूम जाहिद भारती की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। वहीं इस दौरान बुधवार देर रात तक हंगामा चलता रहा। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story