सीएम साय बने अतिथि : अमरौतीन साहू बोलीं- मोर अब्बड़ भाग हे, मुख्यमंत्री मोर घर आए हे

Chief Minister, Vishnu Deo Sai, guest, visit, house, PM Awas Yojana, beneficiary, Amarautin Sahu
X
सीएम साय बने अतिथि
पीएम आवास योजना की हितग्राही अमरौतीन साहू के घर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अतिथि बनकर गए।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण में योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत सहसपुर में पीएम आवास योजना की लाभार्थी अमरौतीन साहू के घर अतिथि बनकर गए। मुख्यमंत्री के आगमन से उत्साहित अमरौतीन साहू ने कहा 'मोर अब्बड़ भाग हे, मुख्यमंत्री मोर घर आए हे' छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि, हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। हर गरीब के पक्के मकान का सपना साकार हो।

CM-Vishnu-Deo-Sai

सभी का जीवन स्तर अच्छा और गरिमापूर्ण हो- सीएम साय

मुख्यमंत्री सीएम साय ने कहा कि आप सभी का जीवन स्तर अच्छा और गरिमापूर्ण हो। इसके लिए प्रधानमंत्री ने सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का बड़ा संकल्प लिया है और पूरे प्रदेश में इस पर तेजी से काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों और बच्चों के साथ बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी तरीके से किया जाए। अमरौतीन साहू ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें पक्का घर मिला है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब उनके परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिला है।

CM-Vishnu-Deo-Sai
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story