CG की संक्षिप्त खबरें [5 May] : सुशासन तिहार का तीसरा चरण शुरू, छत्तीसगढ़ आएंगे उदयभानु, सड़क हादसे में तीन की मौत

Brief news of Chhattisgarh
X
छत्तीसगढ़ की संक्षिप्त खबरें
सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से 31 मई तक मनाया जाएगा। सुशासन का संदेश लेकर सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब 6 मई को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

आज से शुरू होगा सुशासन तिहार का तीसरा चरण

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से 31 मई तक मनाया जाएगा। सुशासन का संदेश लेकर सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और गांव- गांव तक सुशासन का संदेश लेकर जाएंगे। सीएम श्री साय आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। हर जिले के 8 से 15 ग्राम पंचायतों में मध्य समाधान शिविर लगेगा। पहले चरण में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 40 लाख आवेदन मिले थे। सबसे अधिक आवेदन राजधानी रायपुर से आए थे।

6 मई को छत्तीसगढ़ आएंगे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब 6 मई को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। जहां वे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।गिरौधपुरी में मंदिर दर्शन कर वे बिलाईगढ़ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में जाति जनगणना को लेकर राहुल गांधी को धन्यवाद दिया जाएगा। इसके बाद फिर वे महासमुंद में युवा आक्रोश मशाल रैली में शामिल होंगे। फिर शाम को वे नियमित विमान से दिल्ली जाएंगे।

सड़क हादसे में तीन की मौत और 10 घायल

बालोद नेशनल हाईवे 30 में यात्रियों से भरी महिंद्रा ट्रैवल्स बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 8 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया। इस हादसे के बाद 2 घंटे तक जाम लगा रहा। घटना की सूचना मिलने पर पुरूर पुलिस मौके पर पहुची। वहीं बलरामपुर में दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story