CG की संक्षिप्त खबरें [6 May] : सुशासन तिहार के दूसरे दिन समाधान शिविर का निरीक्षण करेंगे सीएम साय, छत्तीसगढ़ आएंगे उदयभानु 

Brief news of Chhattisgarh
X
छत्तीसगढ़ की संक्षिप्त खबरें
सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरा दिन CM विष्णुदेव साय समाधान शिविर का निरीक्षण करेंगे। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब आज छत्तीसगढ़ आएंगे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सीएम साय करेंगे समाधान शिविर का निरीक्षण

सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरा दिन CM विष्णुदेव साय समाधान शिविर का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान वे जनता से सीधा संवाद करेंगे। सीएम श्री साय 4 बजे पाटन जिला के सोनपुर जाएंगे और एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे राजधानी लौटकर नगर सुराज संगम में होंगे शामिल। नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यक्रम को करेंगे संबोधित।

छत्तीसगढ़ आएंगे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब आज छत्तीसगढ़ आएंगे। सुबह नियमित विमान से रायपुर एयरपोर्ट आएंगे और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। गिरौधपुरी में मंदिर दर्शन के बाद कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पहला कार्यक्रम बिलाईगढ़ जिले में होगा। जाति जनगणना पर धन्यवाद राहुल गांधी कार्यक्रम होगा। वहीं दूसरा कार्यक्रम महासमुंद जिला में होगा। उदयभानु चिब युवा आक्रोश मशाल रैली में शामिल होंगे। शाम को नियमित विमान से दिल्ली जाएंगे।

10 जिलों में स्कूल प्रवेश के लिए निकाली जाएगी लॉटरी

नया शिक्षा सत्र के लिए लॉटरी प्रक्रिया के दूसरे दिन 10 जिलों में स्कूल प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी जाएगी। बीते दिन 23 जिलों में स्कूल प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली गई थी। सभी 33 जिलों के 6 हजार 628 स्कूलों के लिए लॉटरी निकलेगी। कुल 52 हजार 7 सीटों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। 33 जिलों में कुल आवेदन 1,05,372 प्राप्त हुए हैं। जांच के बाद 69,553 आवेदन स्वीकृत किया गया है। RTE पोर्टल निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत लॉटरी निकाली जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story