छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज़, तेज हवा के साथ बारिश से मिलेगी ठंडक

Chhattisgarh weather update
X
प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने की संभावना जताई है। अब प्रदेशवासियों को लगातार बढ़ रहे गर्मी से कुछ राहत मिलगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार चढ़ रहे पारे से लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से लगातार दो-तीन दिन आंधी, बारिश का मौसम रहने के आसार हैं। शनिवार तक प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में रहा। राजधानी में शनिवार का तापमान 41 डिग्री रहा।

वहीं रविवार सुबह से आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। प्रदेश वासियों को ठंडी हवाओं ने तपती गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक-दो स्‍थानों पर ओलावृष्टि, वज्रपात की संभावना है। वहीं, राजधानी रायपुर में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story