दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक : सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, लोक कलाकरों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

CM Sai with folk artists
X
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के साथ सेल्फी लेते हुए सीएम विष्णुदेव साय
राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक दिखी। छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह पर प्रगति मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। 

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएम विष्णुदेव साय ने किया। 43वें भारत अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस के अवसर पर लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और कला के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने।

इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ पवेलियन में अलग-अलग स्टॉलों का भ्रमण कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में राज्य को संभावनाओं की भूमि बताते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ अब सशक्त भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में नवाचार, और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। हमारा उद्देश्य राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के संयोजन के साथ एक वैश्विक पहचान बनाने के लिए तैयार है।

cm vishnu deo sai with children
छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह में छोटे बच्चे को स्नेह दुलार करते हुए सीएम साय

छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ से आये कलाकारों ने राज्य में विभिन्न उत्सवों, तीज त्योहारों पर किए जाने वाले नृत्यों की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने भरपूर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। छत्तीसगढ़ी लोकमंच पर गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, और पंथी जैसे पारंपरिक लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

इसे भी पढ़ें...घुसपैठ की साजिश नाकाम : छत्तीसगढ़ में दाखिल हो रहे थे ओडिशा के नक्सली

दर्शक छत्तीसगढ़ की संस्कृति से हुए रुबरु

नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की लोक कला और सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रस्तुतिकरण किया। कलाकारों ने गौरा-गौरी और भोजली की धार्मिक परंपरा, सुआ नृत्य के भावपूर्ण गीत, और राउत नाचा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जीवंत लोक परंपराओं से दर्शकों को रूबरू कराया। इसके साथ ही पंथी और करमा नृत्य द्वारा आध्यात्मिकता और भक्ति भाव से दर्शकों को सराबोर कर दिया।

folk artists
सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देते हुए लोक कलाकार

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संस्कृति राजभाषा विभाग के संचालक विवेक आचार्य, लघु वनोपज के महाप्रबंधक मणिवासन एस, सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक विश्वेश कुमार, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल, आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह सहित मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story