छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र : राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण शुरू, कहा- 25 वर्षों में राज्य ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं 

Legislative Assembly Budget Session
X
बजट सत्र से पहले राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र से पहले राज्यपाल रमेन डेका ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि, राज्य ट्रिपल इंजन की सरकार विकास करेगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है। सदन में राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण शुरू हो गया है। राज्यपाल रमेन डेका ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। राज्यपाल ने कहा कि, 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम गढ़े हैं। इससे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई।

राज्यपाल डेका ने कहा कि, एक वर्ष का कार्यकाल सरकार ने पूरा किया। जनता को लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। नगरीय निकायों में नई बॉडी चुनी गई है। छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास करेगी।

बस्तर में नक्सलवाद अंतिम सांस ले रही - राज्यपाल

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि,हमारी सरकार ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया है। छत्तीसगढ़ के किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। प्रदेश के ट्राइबल संग्राहकों को उचित कीमत मिल रहा है। आगे राज्यपाल ने कहा कि, आज बस्तर में नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने जताई आपत्ति

राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के दौरान टोका-टाकी की गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिभाषण के दौरान की आपत्ति। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रदेश में कोई योजना संचालित नहीं हो रही है। महतारी वंदन के अतिरिक्त सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है।

अटल के हर संकल्प पूरा करेगी सरकार- सीएम साय

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक समाप्त होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, पिछली बार समावेशी बजट से मोदी गारंटी को पूरा किए गए हैं। इस वर्ष का बजट कल्याणकारी और समावेशी होगा। अटल जी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है। नगरीय और पंचायती क्षेत्रों में विकास काम होंगे। आगे कहा कि, अगला सत्र नए विधानसभा भवन में होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story