आपका बेटा गिरफ्तार है, पैसे लेकर आओ थाने : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व AG सतीशचंद को आया फोन, धमकी के साथ की डिमांड 

Police Station Chakarbhata
X
पुलिस थाना चकरभाठा
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व एडवोकेट जनरल सतीश चंद वर्मा को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। जहां उन्हें फोन पर कॉल कहा गया कि, मैं थाने से बोल रहा हूं और आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिलासपुर। सायबर ठग ठगी के एक से बढ़कर एक तरीके निकाल रहे हैं। जहां वो आपके परिजनों की जानकारी इकट्ठी कर अलग- अलग तरीके से पैसों की ठगी कर रहे हैं। ठग अपना शिकार बड़े व्यापारियों समेत अधिकारियों को बना रहे हैं। इसी कड़ी में ठगों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व एडवोकेट जनरल सतीश चंद वर्मा को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। जहां उन्हें फोन पर कॉल कहा गया कि, मैं थाने से बोल रहा हूं और आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आप पैसे लेकर थाने आइये।

11 जून को आया था फोन

पूर्व एडवोकेट जनरल सतीश चंद वर्मा
पूर्व एडवोकेट जनरल सतीश चंद वर्मा

मिली जानकारी के अनुसार, चकरभाठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां पूर्व AG सतीश चंद वर्मा तिफरा के बापजी कॉलोनी में रहते हैं। 11 जून को वो हाईकोर्ट स्थित अपने ऑफिस में काम कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आया और बेटे की गिरफ्तारी की बात कहते हुए। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि, बेटे को छुड़ाना है तो पैसे लेकर थाने आ जाओ। इसके बाद सतीश चंद ने इसकी जानकारी अपने सहयोगियों वकीलों को दी। जिसके बाद वो फिर थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई।

सीनियर एडवोकेट ने जताई आपराधिक साजिश की आशंका

सीनियर एडवोकेट श्री वर्मा ने आशंका जताई है कि, कोई उनके खिलाफ आपराधिक साजिश रहा है। कॉल करने वाले के पास उनके परिवार और बेटे के संबंध में जानकारी कैसे आई। यह जांच का विषय है। उन्होंने आशंका जताई है कि, कोई आपराधिक संगठन उनके परिवार की जानकारी रखता है। साथ ही उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहा है।

इसके पहले भी कर चुके हैं ठगी

आपको बता दें कि, यह पहला वाकया नहीं है जब जिले में पुलिस के नाम से धमकी देकर पैसे वसूली के मामले सामने आए हैं। साइबर ठग ऑनलाइन एफआईआर से शिकायतकर्ताओं के नंबर हासिल कर पुलिसकर्मी बनकर पैसे भी वसूल चुके हैं। इसके बाद पुलिस की ओर से लोगों को कई बार चेतावनी भी दी गई। इस तरह की ठगी को देखते हुए पुलिस ने अब FIR से शिकायतकर्ताओं के नाम को विलोपित कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story