CGBSE 2025 रिजल्ट : बस एक घंटे में सीएम साय करेंगे परीक्षा परिणामों की घोषणा, ऐसे करें चेक 

female students
X
छात्राएं
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 3 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 36 केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज, 7 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। सीएम विष्णुदेव साय दोपहर 3 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 36 केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, परिणाम दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे। छात्र अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस बार भी लाखों छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है और सभी को बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार है।

undefined

ऐसे करें CG Board Result 2025 चेक-

सबसे पहले CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जाएं। होमपेज पर High School Result 2025 या "Higher Secondary Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

बोर्ड ने किया छात्रों से अनुरोध

इस बीच बोर्ड ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे परिणाम देखने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story