छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत सत्र 16 दिसंबर से : 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र, होंगी 4 बैठकें

Chhattisgarh assembly, winter session, 6 december to 20 december
X
छत्तीसगढ़ विधानसभा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विधानसीाा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी किर दिया है। सत्र 16 से 20 दिसंगर तक चलेगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 4 बैठकें होंगी।

press letter

बीच धान खरीदी के सीजन में होने जा रहे विधानसभा सत्र के भी हंगामेदार होने की संभावना है। क्योंकि विपक्ष अभी धान खरीदी को लेकर हीला हवाली करने का आरोप सरकार पर लगा रही है। वहीं रबी पसल के लिए धान बोने से मना करने का मसला भी गरमा सकता हे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story