सीडी कांड : 7 साल पुराने मामले में एनएसयूआई सचिव को जेल

CD scandal, Chhattisgarh News In Hindi, Raipur, NSUI secretary Honey Bagga, Youth Congress General S
X
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा और यूथ कांग्रेस के महासचिव भावेश शुक्ला को भेजा जेल।
न्यायालय के आदेश पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा एवं यूथ कांग्रेस के महासचिव भावेश शुक्ला को बुधवार को जेल भेज दिया गया।

रायपुर। आठ साल पुराने मामले में न्यायालय के आदेश पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा एवं यूथ कांग्रेस के महासचिव भावेश शुक्ला को बुधवार को जेल भेज दिया गया। हालांकि उन्हें 2 घंटे बाद ही जमानत मिल गई। शाम 7 बजे दोनों की रिहाई कर दी गई। 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीडी कांड में जेल भेजा गया था।

जेल भेजे जाने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा सरोना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई थी। 2018 के इस मामले में सुनवाई करते हुए दोनों कांग्रेस नेताओं को न्यायालय से जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के 2 घंटे बाद सेशन कोर्ट ने इन्हें जमानत दे दी।

इसे भी पढ़ें... महादेव बेटिंग एप घोटाला : आरोपी बनाए जाने पर बोले भूपेश बघेल- सट्टेबाजों पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रही सरकार?

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रिहाई के बाद देर शाम कार्यकर्ताओं द्वारा सेंट्रल जेल के बाहर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा, तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को जब झूठे प्रकरण पर जेल भेजा गया था। इसके विरोध में हमने रेल रोकी थी। आने वाले समय में भी हम कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र की सरकार एवं राज्य की भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। दोनों ही कार्यकर्ताओं पर रेल अधिनियम के अंतर्गत धारा 174 ए और 147 लगाई गई थी। गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले सीडी कांड में पूर्व सीएम की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन हुए थे। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई भी इस विरोध-प्रदर्शन का हिस्सा थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story