नदी में गिरी कार : एमपी से डोंगरगढ़ के पास चंद्रगिरी आ रहे जैन समाज के तीन लोगों की मौत

नदी में गिरी कार
X
जैन समाज के तीन लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के सतना से डोंगरगढ़ आए तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने आ रहे थे।

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनारंदगांव जिले में डोंगरगढ़ के पास एक कार नदी में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक तीनो एमपी के सतना जिले के निवासी बताए गए हैं। वे जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज के अंतिम दर्शन करने सतना से डोंगरगढ़ के पास चंद्रगिरी पर्वत जान के लिए निकले थे। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे उनमें से 3 सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज के समाधि लेने की खबर के आने बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना से जैन समाज के 6 लोग रविवार सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि रवाना हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे उनकी कार छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास दुर्घटना का शिकार हो गई।

तीन लोगों को आईं सामान्य चोटें

बताया जा रहा है कि, इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टाकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई। कार सवार 6 लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन की हालत ठीक है। हालांकि उन्हें भी चोट आई है लेकिन वे तीनों सुरक्षित हैं।

समाज में शोक की लहर

बताया जाता है कि कार सवार सभी 6 लोगों में से 5 खुद ड्राइविंग जानते थे। हादसा कैसे हुआ इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। जैन मुनि विद्यासागर महाराज के समाधि लेने की खबर से पहले ही गमगीन रहे जैन समाज तीन युवकों की मौत से दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरा समाज शोकाकुल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story