कार चालक ने दिखाई निर्दयता : सड़क पर बैठी छोटी बछिया को जनबूझकर कुचला, रिवर्स कर दोबारा चढ़ा दी गाड़ी

Driver driving car over a calf
X
बछिया के उपर कार चढ़ाता हुआ चालक
बिलासपुर जिले में एक बार फिर शर्मसार हो गई है। जहां दौलत के नशे में चूर एक कार वाले ने जान बूझकर सड़क पर बैठी एक छोटी बछिया पर गाड़ी चढ़ा दी। इसका सीसीटीवी वीडियो निकलकर सामने आया है। 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बार फिर शर्मसार हो गई है। जहां दौलत के नशे में चूर एक कार वाले ने जान बूझकर सड़क पर बैठी एक छोटी बछिया पर गाड़ी चढ़ा दी। फिर भी जब हत्यारे कार वाले का मन नहीं भरा तो उसने गाड़ी रिवर्स की और फिर दुबारा उसे कुचल दिया। इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात गायों का एक झुंड सड़क पर खड़ा था। तभी एक कार आती है, पहले तो वह एक गाय को टक्कर मारती । जिससे वह गाय हट जाती है, फिर वह हार्न बजाकर उन्हें भगाने की बजाय और कार से उतर कर उन्हें भगाने की बजाय वह बछिया पर ही गाड़ी चढ़ा देता है। इतने में भी जब उसका मन नहीं भरता है तो वह कार रिवर्स करता है और दुबारा चढ़ा देता है। आरोपी जब संतष्ट हो जाता है कि, बछिया मर चुकी है, तब वह वहां से चला जाता है।

अन्य गायों में मची अफर- तफरी

बछिया के मरते ही वहां मौजूद अन्य गायों में दशहत और अफरा- तफरी मच जाती है। सुबह जब लोगों ने देखा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज निकालकर गौ सेवकों को दे दिया। लोग दोषी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं और आरोपी गौ हत्यारे को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहें हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story