तिल्दा- नेवरा को मिली करोड़ों की सौगातें : बाइपास समेत कई विकास कार्यों की लगी झड़ी, नगरवासियों ने राजस्व मंत्री का जताया आभार 

Minister Tankaram Verma
X
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा
तिल्दा- नेवरा को बाइपास सड़क निर्माण समेत कई विकास कार्यों की सौगात मिली है। नगरवासियों ने ख़ुशी जताते हुए राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का आभार व्यक्त किया।

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा- नेवरा को बाइपास सहित करोड़ों के कार्यों की स्वीकृति मिली है। लंबे समय से बाईपास सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो जाएगी। वहीं करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिलने से लोगों में ख़ुशी का माहौल है। नगरवासियों ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को उनके प्रयासों के लिए आभार जताया।

दरअसल, मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयास से तिल्दा नेवरा बाइपास सड़क निर्माण सहित करोड़ों रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिल गई साथ ही बजट में भी जोड़ दिया गया है। वर्मा ने बताया कि, तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र वासियों को मांग पर विकास कार्यों की झड़ी लग रही है। तिल्दा- नेवरा में बाय पास सड़क निर्माण सहित ग्राम पंचायत सरोरा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सुहेला के मटिया में भी मिनी स्टेडियम की सौगात दी गई है।

करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की मिली सौगात

तिल्दा के ग्राम सतभाँवा से तुलसी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खपरी खुर्द से चांपा, सतभांवा पहुंच मार्ग, मानपुर से टोहड़ा, सरफोगां पहुंच मार्ग, ताराशिव, छतौद, गौरखेड़ा, केवंतरा मार्ग, जलसो से नकटी पहुंच मार्ग, एनएच मार्ग में तरपोंगी एवं देवरी पहुंच मार्ग, तिल्दा कोटा, मोहरा पहुंच मार्ग सहित विभिन्न निर्माण कार्यों, नहर के विभिन्न कार्यों, कई पुल पुलिया निर्माण सहित करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है।

नगरवासियों ने जताया आभार

तिल्दा- नेवरा बाय पास सड़क निर्माण सहित करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने मिलने के बाद से ही नगरवासियों में ख़ुशी की लहर है। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री राम पंजवानी, रमेश रिंकू अग्रवाल, सौरभ जैन, ईश्वर यदु, राजकुमार गेंदें, सुरेश वर्मा, मनोज निषाद, सतीश निषाद,घनश्याम अग्रवाल, अरविंद वर्मा, पोषण वर्मा, सुखदेव वर्मा ने मंत्री टंक राम वर्मा का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story