पहाड़ी कोरवा के घर में लगाई आग : दादी और पोती थे घर में, वृद्धा ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी और पोती की जान

Burnt house, Pahari Korwa, grandmother and granddaughter, suffered losses worth lakhs, Batauli
X
बतौली के पहाड़ी कोरवा दादी-पोती के घर में आग लग गई
सरगुजा के बतौली के पहाड़ी कोरवा दादी-पोती के घर में आग लग गई। नींद खुली तो मुंह से डर से आवाज तक नहीं निकली और आग घर में फैल गई थी।

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। बतौली के पहाड़ी कोरवा ग्राम मूर्ताडांड में शुक्रवार रात 25 अप्रैल को 2 बजे ढरकोबाई पति स्वर्गीय जगरनाथ उम्र लगभग 70 वर्ष के घर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई। जो नींद में अपने 12 वर्षीय पोती पुष्पा के साथ घर में सो रही थी तभी आग की लपटों की आवाज से ढरको बाई की नींद खुली तो आग घर में फैल चुकी थी, फिर किसी तरह से वह अपनी नतनीन पुष्पा को उठाकर हिम्मत दिखाकर घर से बाहर निकली।

Burnt house, Pahari Korwa, grandmother and granddaughter, suffered losses worth lakhs, Batauli

साहस और धैर्य से अपनी जान के साथ अपनी पोती की जान बचाई

घर में आग के लपेटों के बीच 70 वर्षीय पहाड़ी कोरवा महिला ढरको बाई आग देखकर डर गई जिनके मुंह से आवाज तक नहीं निकल रही थी। लेकिन हिम्मत जुटाकर साहस का परिचय देते हुए उन्होंने अपनी जान के साथ अपनी पोती पुष्पा की भी जान बचाई, घर से निकलने के बाद कुछ दूर में रह रहे अपने परिवार को आवाज लगाई। पूरे परिवार द्वारा मिलकर आग पर नियंत्रण पाया गया आग की वजह से घर के दो बाइक एच एफ़ डीलक्स और बजाज प्लेटिना जलकर कर पूरी तरह नष्ट हो गया। जबकि घर के लकड़ी के जलने से खपड़ा भी टूटकर कर गिर गया, जिससे ढरको बाई को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ढरको बाई ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है, साथ ही अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर सजा देने की भी मांग की है।

Burnt house, Pahari Korwa, grandmother and granddaughter, suffered losses worth lakhs, Batauli

मैनपाट के उरंगा में भी शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, परिवार बाल-बाल बचे

मैनपाट के उरंगा में शुक्रवार 25 अप्रैल को रात 8 बजे घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गया, जिससे घर जलकर नष्ट हो गया। मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत उरंगा के धनी दास परिवार सहित खाना खाकर रात 8 बजे सोने जा रहे थे। तभी पूरे घर में धुआं भर गया जिससे पूरा परिवार घर से बाहर निकल आया। लेकिन देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गया। पूरे मुहल्ले के लोग आग से जल रहे घर को देखते रहे आग पर काबू पाने की संसाधन की कमी से धनी दास का पूरा सामान सहित घर जलकर नष्ट हो गया अब परिवार को रोजी-रोटी सहित रहने की आफत आ गई है। जो परिवार सहित शासन-प्रशाशन से मदद की गुहार लगा रही है। इस सम्बन्ध में बतौली तहसीलदार तारा सिदार ने बताया की महिला को हर संभव मदद दिया जाएगा और पटवारी द्वारा घटना की जांच-उपरांत कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद राहत राशि प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story