टूरिज्म में 'बार सेवा' से बंपर कमाई : बैगा रिसॉर्ट में दो साल में 24 लाख की शराब बिकी, अब मैनपाट-चित्रकोट में भी तैयारी 

 Raipur, Bar service, Tourism Department, Baiga Resort, Chhattisgarh Tourism Board
X
बार सेवा पर्यटकों के लिए आकर्षण का बना केंद्र
कवर्धा जिले की चिल्फी घाटी के रिसॉर्ट में पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई बार सेवा अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। 

रायपुर। कवर्धा जिले की चिल्फी घाटी के रिसॉर्ट में पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई बार सेवा अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। बैगा एथनिक रिसॉर्ट में दो साल पहले शुरू हुई इस सुविधा ने न सिर्फ पर्यटकों की संख्या बढ़ाई है, बल्कि विभाग को हर महीने लाखों रुपए की कमाई भी हो रही है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 से शुरू हुए बार में हर महीने एक लाख रुपए से अधिक की शराब की खपत हो रही है। खास बात यह है कि सालभर में करीब 12 लाख रुपए से अधिक की शराब पर्यटक गटक जाते हैं। विभाग के लिए कमाई का यह नया स्रोत भी बन गया है।

गर्मी और छुट्टियों के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से हजारों की संख्या में पर्यटक चिल्फी घाटी की सैर के लिए जाते हैं। सप्ताहांत और छुट्टी के दिनों में रिसॉर्ट में ठहरने वाले पर्यटक एक दिन में 10 से 20 हजार की शराब पी जाते हैं। बार सेवा की सफलता को देखते हुए पर्यटन विभाग अब प्रदेश के चार अन्य रिसॉर्ट्स में भी ऐसी सुविधा देने की तैयारी में है। इसके लिए सभी जरूरी लाइसेंस भी तैयार कर
लिए गए हैं। एक बीयर यहां 400 में दी जा रही है।

मोटल्स में भी बढ़ने लगे पर्यटक
पर्यटन विभाग द्वारा लीज पर दिए गए दुर्ग, रायगढ़ और कोरिया स्थित तीन मोटल्स में बार की सुविधा शुरू होते ही यहां पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां विभाग द्वारा संचालित रिसॉर्ट्स के बार में केवल ठहरने वाले मेहमानों को ही शराब परोसी जाती है, वहीं लीज पर दिए गए मोटल्स में पर्यटकों के साथ-साथ अन्य लोग भी बार की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस व्यवस्था से मोटल संचालकों को हर महीने लाखों रुपए की शराब बिक्री से अच्छा मुनाफा हो रहा है। बार के कारण मोटल्स आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।

मैनपाट और कोंडागांव में भी मिलेगी सुविधा
चिल्फी के बाद अब मैनपाट और कोंडागांव, चित्रकोट, जशपुर और बार नवापारा के रिसॉर्ट में भी पर्यटकों के लिए बार खोलने की तैयारी है। यहां हर महीने हजारों की संख्या में लोग रिसॉर्ट में ठहरने पहुंचते हैं। विभाग रिसोर्ट में बार के लिए जगह भी निर्धारित कर चुका है। विभाग का कहना है कि इन रिसॉर्ट में पर्यटकों की ओर से बार खोलने के लिए कई बार मांग की गई है।

लीज पर देने की तैयारी
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि, मोटल्स लीज आउट किए जा रहे है, जिसमें दुर्ग, रायगढ़ में संचालकों ने बार लाइसेंस लेकर बार शुरू किया है। चिल्फी के बैगा रिसॉर्ट में बार का संचालन विभाग कर रहा है, जिसे अब लीज पर देने की तैयारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story