रेलवे स्टेशन में चली गोली :  मिस फायर होने से आरपीएफ जवान की मौत, घायल यात्री का इलाज जारी 

railway
X
रायपुर रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन में आरपीएफ जवान की सर्विस राइफल से गोली चली। हादसे में आरक्षक की मौत हो गई और अन्य घायल यात्री का इलाज जारी है। 

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ जवान की सर्विस राइफल से गोली चली। इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 5.45 बजे छपरा से दुर्ग जा रही सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ की टीम निकली थी। टीम में 4 कॉन्स्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर शामिल थे। रायपुर स्टेशन में उतरने के दौरान कॉन्स्टेबल दिनेश चंद्र की राइफल से मिस फायर हो गया। घटना के बाद रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया।

इलाज के दौरान आरक्षक की मौत

गोली कॉन्स्टेबल के सीने में लगी, साथ ही ऊपर की बर्थ पर सो रहे पैसेंजर को भी लग गई। अफरा-तफरी में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। घायल यात्री का नाम मोहम्मद दानिश बताया जा रहा है, जिसका इलाज जारी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story