नप गया रिश्वतखोर पटवारी :  किसान से जमीन नामांतरण के लिए मांगा पैसा, कलेक्टर ने किया निलंबित

Joint District Office
X
संयुक्त जिला कार्यालय
पलारी में रिश्वत लेने की शिकायत के बाद कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। 

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के पलारी में रिश्वत लेने की शिकायत के बाद कलेक्टर के एल चौहान ने ग्राम सरखोर में पदस्थ पटवारी बृहस्पत प्रधान को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरखोर निवासी चंदराम वर्मा पिता शिवकुमार वर्मा थाना पहुंचे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि, उन्होंने अपनी सरखोर स्थित भूमि लगभग 19 डिसमिल को बेच दिया। जमीन बेचने की रजिस्ट्री 13 फरवरी 2024 को हुई। रजिस्ट्री के बाद जमीन नामांतरण कराने और ऋण पुस्तिका में दर्ज कराने के लिए पटवारी बृहस्पत प्रधान ने उनसे 5 हजार रुपये की मांग की। शिकायत के बाद कलेक्टर ने पटवारी बृहस्पत प्रधान को निलंबित कर दिया है।

पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन और जेवरात देने के बहाने लाखों की ठगी

वहीं धरसींवा से ठगी का मामला सामने आया है। जहां फेरीवाली एक अज्ञात महिला ने सात महिलाओं को सोने- चांदी के डिजाइन दिखाने की आड़ में हजारों रुपए देने का लालच देकर जेवरात लेकर फरार हो गई। पार जेवरातों की कुल कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। ठगी का अहसास होने पर महिलाओं ने इसकी शिकायत थाने दर्ज कराई। पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात महिला की तलाश में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story