भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस : कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर घेरा, अपराध में पार्टी के नेताओं की संलिप्तता का लगाया आरोप

X
कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर हमला बोला है। इस दौरान भाजपा महामंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बड़े अपराध में कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाया है।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा- उल्टा चोर कोटवार को डाँटे, कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, तो जनता को बड़ा आश्चर्य लग रहा है। पाँच साल इन्होंने अपराधियों की सरकार चलाई है। जो भी घटना हो रही है उसकी जिम्मेदारी तो हम लेते है, लेकिन ज्यादातर घटनाओं में कांग्रेस के नेता ही क्यो शामिल पाए जाते है, जितने भी बड़े अपराध हुए है उनमे कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता है।
.
