होटल ईस्ट पार्क में लगी थी जुए की बड़ी फड़ : पुलिस के हत्थे चढ़े 10 रसूखदार जुआरी, होटल मैनेजर भी गिरफ्तार

Bilaspur ,Police, raid hotel East Park ,  gamblers arrested, Chhattisgarh News In Hindi
X
होटल मैनेजर सहित 10 जुआरी गिरफ्तार
बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने होटल में जुआ खेल रहे 10 जुआरी सहित होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया है।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस लगातार जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस ने छापा मारकर 10 रसूखदारों जुआरी सहित होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास 3 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया है। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए जुआरियों में पीडब्ल्यूडी के ईई ठेकेदार और बार संचालक शामिल हैं।

Bilaspur ,Police, raid hotel East Park ,  gamblers arrested, Chhattisgarh News In Hindi
होटल में पुलिस की दबिश

दरअसल, सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि, रविवार रात को शहर के बीच स्थित होटल ईस्ट पार्क के रूम नम्बर 405 में जुआ खेल रहे है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर 10 जुआरियों सहित होटल मैनेजर याशीर इकबाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्लास्टिक क्वाईन (टोकन) का उपयोग कर जुआ खेल रहे थे। जुआरियों के कब्जे से 3 लाख 50 हजार 3 सौ रूपए और ताश की गड्डी और प्लास्टिक क्वाईन 350 नग को जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें... जंगल में सजी हुई थी जुए की महफिल : पुलिस ने दी दबिश, 9 अंतरराज्यीय जुआड़ी गिरफ्तार

ये आरोपी पकड़े गए

1.तेजश्वर वर्मा, निवासी अशोक नगर सरकंडा
2. किशोर कुमार, निवासी बोदरी चकरभाठा
3. रमेश अग्रवाल, निवासी साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक
4. सुनील कुमार, चांटीडीह सरकंडा
5. पारूल राय, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार खोली
6. हरवंश लाल, निवासी दयालबंद
7. शारदा मिश्रा, निवासी मंगला चौक
8. याशीर इकबाल, निवासी परिजात हाईट
9. केशव प्रसाद लहरे, निवासी रामालाइफ सकरी
10. प्रशांत नारंग, निवासी 27 खोली
11. राजेद्र कुमार, निवासी शुभम विहार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story