बिलासपुर पुलिस में तबादले : एक एसआई, 14 एएसआई, 16 प्रधान आरक्षक समेत 80 के तबादला, कुछ की पुराने थानों में वापसी 

Bilaspur Superintendent of Police Office
X
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय
छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादलों का दौर जारी है। बिलासपुर एसपी ने सोमवार को सूची जारी की है। इस सूची में 80 नाम शामिल हैं। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों के जिलेवार तबादले हो रहे हैं। इसी कउ़ी में बिलासपेर एसपी रजनेश सिंह ने एक और तबादला सूची जारी की है। इस सूची में एक एसआई, 14 एएसआई, 16 प्रधान आरक्षक समेत कुल 80 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। सूची की खास बात यह है कि, पहली सुची में कुछ दिन पहले जिल 356 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था उनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की उनके पुराने थाने में वापसी हो गई है। देखिए सूची...

1
2
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story