एक दिवसीय हड़ताल : बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट को 300 करोड़ रुपये ना देने पर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने जताई निराशा

Officers of the Air Facility Public Struggle Committee sitting on a dharna
X
धरने पर बैठे हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी
बिलासपुर में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बजट में बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4सी एयरपोर्ट में बदलने के लिए आवश्यक धनराशि 300 करोड़ की घोषणा न किए जाने पर निराशा व्यक्त की है।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य के बजट में बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4सी एयरपोर्ट में बदलने के लिए आवश्यक धनराशि 300 करोड़ की घोषणा न किए जाने पर निराशा व्यक्त की है। राज्य सरकार को इस बारे में संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से 12 मार्च को एक दिवसीय सांकेतिक भू हड़ताल आयोजित की है। एक दिन की इस सांकेतिक भूख हड़ताल में समिति के कम से कम पांच सदस्य बद्री यादव मनोज श्रीवास समीर अहमद मनोहर खटवाली नवीन वर्मा और सुदीप श्रीवास्तव ने भूख हड़ताल में बैठने की सहमति दी है। यह भूख हड़ताल कल सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दिनभर जारी रहेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ब्यौरा देते हुए बताया कि, 4सी एयरपोर्ट के लिए कम से कम 300 करोड रुपए की राशि लगेगी और यह 1 साल में खर्च नहीं होना है। अतः अगर आज इसकी घोषणा कर भी दी जाए तो तीन या चार बजट में 75 या 100 करोड रुपए प्रति वर्ष के दर से यह राशि खर्च होगी। लेकिन इस धनराशि की एक साथ घोषणा किया जाना आवश्यक है। समिति ने बजट के पूर्व भी छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी से इस संबंध में सार्वजनिक अपील की थी। लेकिन राज्य के बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं होना निराशाजनक है।

शांतिपूर्ण तरीके से होगी हड़ताल

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि इस मसले को प्रखर रूप से उठाने और राज्य सरकार को आवश्यक संदेश देने के लिए यह तय किया गया है कि आगामी 12 मार्च को समिति एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेगी। समिति ने कहा कि सहयोगी संगठनों के जो भी व्यक्ति इस आंदोलन में भाग लेना चाहे। वह सुबह 10 बजे से दिन भर की भूख हड़ताल में शामिल हो सकते है। समिति ने कहा कि आंदोलन का उद्देश्य राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है और इसे पूर्णता शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story