सांप के काटने से युवक की मौत : फोटो खिंचाने के लिये गले में लटकाया था सांप, सपेरा गिरफ्तार  

snake bite
X
सांप के काटने से युवक की मौत
सांप के काटने से युवक की मौत हो गई, सपेरे ने फोटो खिंचाने के लिये युवक के गले में जहरीले सांप को लटकाया था।


करन साहू-बिलाईगढ़: बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बालपुर में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई।सपेरे ने फोटो खिंचाने के लिये युवक के गले में जहरीले सांप को लटकाया था। इस दौरान सांप ने उसे काट लिया और उसकी जान चली गई।

फोटो खिंचाने को लटकाया था सांप

ग्राम बालपुर निवासी खिलेश्वर चंद्रा अपनी पत्नी और बहन के साथ जैतपुर, सावन सोमवार का शिवलिंग पर जल चढ़ाने गए थे। वहां ग्राम चारभांठा का एक सपेरा संजय, अपने जहरीले सर्प का खेल दिखा रहा था। सपेरे ने फोटो खिंचाने के लिए खिलेश्वर के गले में सांप को लटका दिया। इस दौरान सर्प ने खिलेश्वर के बांए हाथ की उंगली के पास काट लिया।

sapera
सपेरे ने फोटो खिंचाने को लटकाया था सांप

इलाज के दौरान युवक की मौत

सांप के काटने के बाद खिलेश्वर की तबियत धीरे-धीरे खराब होने लगी। उसे तुरंत कैथा ले जाया गया, जहां उसकी हालत और बिगड़ गई। बाद में सारंगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी सपेरा गिरफ्तार

खिलेश्वर की मौत के बाद परिजनों ने सपेरे संजय के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सपेरे को उसके सांप के साथ गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story