ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर ठगी का आरोप : पहले भी पार्टी के खिलाफ काम करने के लगे थे आरोप, पार्टी ने निकाला

Block Congress- Executive President- Expelled
X
MLA कविता प्राण लहरे के साथ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक टंडन
बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष को पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है। धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कार्रवाई की है।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक टंडन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। कांग्रेस नेता और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जिसके बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस से निष्कासित किया है। इससे पहले उन पर पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने के भी आरोप लगे थे।

दरअसल, नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आया था। जिसके संबंध में बिलाईगढ़ के कांग्रेस नेता दीपक टंडन और राकेश मानिकपुरी के खिलाफ गिधौरी थाने में FIR दर्ज किया गया। दोनों पर केंद्रीय बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे हैं। जिसके बाद गिधौरी थाने में पीड़ित ने दर्ज शिकायत की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story