तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित होकर बाइक 100 फीट गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल

Kawardha district, road accident, Chhattisgarh News In Hindi, Singhanpuri police
X
अनियंत्रित होकर बाइक 100 फीट गहरी खाई में गिरी
कवर्धा जिले में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीगसढ़ के कवर्धा जिले में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीररूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला सिंघनपुरी थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, दोनों युवक चारभाठा के रहने वाले हैं। दोनों युवक कवर्धा जिले से हुए अपने गांव चारभाठा जा रहे थे तभी घानीखूंटा घाट के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरे खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीररूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें... गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा : ट्रक चालक की मौत, एक घायल

दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत, तीन की मौत चार की हालत गंभीर

इधर, बालोद जिले के ग्राम आड़ेझर के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चा और महिला सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम बालोद जिले के महामाया थाना अंतर्गत मनकुंवर -महामाया मार्ग पर ग्राम आड़ेझर के पास दो मोटर साइकिल की आपस में टक्कर हो गई।

इस सड़क हादसे में ग्राम हो गए घायल

ठाकुर पारा कोटागांव निवासी 36 वर्षीया भूपत पिता चेतन चुरेन्द्र, 29 वर्षीया निसंग्राम कोला पिता प्रताप सिंह कोला, ग्राम नारंगसुर निवासी 35 वर्षीया छबि लाल दरों पिता रिसाऊ राम की मौत हो गई। वहीं, इस सड़क दुर्घटना के बाद अन्य घायलों को उपचार के लिए दल्ली राजहरा अस्पताल ले जाया गया। महामाया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story