सबसे बड़े ऑपरेशन के बीच शांति वार्ता की पहल : सीएम साय बोले- हमने शुरू में ही पहल की थी, अब ऐसी कोशिशें बेमानी

bijapur, telangana, anti naxal operation, peace talks initiative, CM Vishnu Deo sai
X
सीएम विष्णुदेव साय
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के नेताओं द्वारा एंटी नक्सल आपरेशन रोककर उनसे शांतिवार्ता की वकालत करने पर सीएम साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 

रायपुर। तेलंगाना सीमा पर चल रहे सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने की कोशिशों पर सीएम विष्णुदेव साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, ऐसी कोशिश करने वालों की मैं निंदा करता हूं।

सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, उल्लेखनीय है कि, तेलंगाना के कांग्रेसी सीएम रेवंत रेड्डी के ऐसी कोशिशें करने की खबरें आई थीं। इस पर सीएम साय ने कहा कि, मैं ऐसी कोशिशों की निंदा करता हूं। उनहोंने कहा कि, जब से सरकार में हम आए है, तब से शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। हमने नक्सलियों के पुनर्वास के लिए कई प्रावधान किए हैं। कई समर्पित नक्सलियों के साथ सरकार न्याय कर रही है।

CM Revanth Reddy appeals for peace talks
सीएम रेवंत रेड्डी ने शांति वार्ता की अपील को लेकर वरिष्ठ सहयोगियों से मुलाकात की थी

नक्सली निर्दोष आदिवासियों को मारते हैं, यह उनको नहीं दिखता
श्री साय ने कहा कि, बार- बार शांति वार्ता की कोशिशों का कोई मतलब नहीं है। हम तो शुरू से ही शांति वार्ता के लिए तैयार थे। तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर द्वारा यह कहना कि, फोर्स आदिवासियों की हत्या कर रही है, यह गलत है। उन्होंने कहा कि, नक्सली हथियारों के साथ पहाड़ों में छुपे हैं। नक्सलियों ने कई निर्दोष आदिवासियों की हत्याएं कीं, ब्लास्ट कर कई लोगों की जान ली, उनको यह सब नहीं दिखता?

इसे भी पढ़ें...अब नक्सलियों को मिला कांग्रेस का साथ : तेलंगाना के सीएम रेड्डी शांतिवार्ता को लेकर हुए सक्रिय

फायदा होगा, तभी लिया होगा जातिगत गणना का निर्णय
वहीं बुधवार को पीएम की कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय पर सीएम साय ने कहा कि, केंद्रीय कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है, फायदा होगा तभी निर्णय लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story