बीजपुर में दिखा भारी उत्साह : जिले की एकमात्र नगर पालिका के लिए 58.71 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

Bijapur, Nagariya Nikay Chunav, Municipality, 58 point 71 percent voters vote
X
Nagariya Nikay Chunav 2025
छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न हुए। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में एकमात्र नगर पालिका है बीजापुर। यहां मतदाताओं ने भारी उत्साह देखा गया।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत बीजापुर जिले के एक मात्र नगर पालिका बीजापुर में मतदान सुबह 8.00 बजे से शुरू हुआ। नगर पालिका के 15 वार्डो के कुल 18 मतदान केन्द्रों में सुबह से रौनक देखने को मिला। नए वोटर्स सहित बड़े बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी सहभागिता दी, सुबह से ही मतदान केन्द्रों में रौनक देखने को मिला। नगर पालिका बीजापुर में कुल 58.71 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, नगरपालिका बीजापुर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।

colletor
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव

आधे घण्टे तक लाइन में खड़े रहे कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने पनारापारा मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर श्री मिश्रा को लाईन में लगकर मतदान करने के लिए आधा घंटा लगा, लोगों के मतदान की उत्सुकता के कारण केन्द्रों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिला। कलेक्टर ने मतदाताओं को मतदान करने की अपील की, जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव एवं रिटर्निंग ऑफिसर जागेश्वर कौशल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दी।

officer
रिटर्निंग ऑफिसर जागेश्वर कौशल

सेल्फी जोन, पर्यावरण- वन्य जीव संरक्षण पर आधारित आदर्श मतदान केन्द्र रहा आकर्षण का केन्द्र

आदर्श मतदान केन्द्रों में सेल्फी जोन पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण पर आधारित आदर्श मतदान केन्द्र आर्कषण का केन्द्र रहा जिसमें मतदाताओं ने सेल्फी ली और प्रकृति के बीच में रहने का सुखद अनुभव भी किया। आदर्श मतदान केन्द्र बालक हायर सकेण्डरी स्कूल में इन्द्रावती टाईगर रिजर्व एवं सामान्य वनमंडल द्वारा विलुप्त हो रहे वन्य जीव गिद्ध के संरक्षण पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं वार्ड क्रमांक 06 के मतदान केन्द्रों में बच्चों के लिए गेम एवं खिलौने की व्यवस्था से मतदाता उत्साहित नजर आए।

voter

जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियों के वजह से सुगमतापूर्वक मतदान

  • मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल, रैम्प सहित मतदाताओं की सुविधाओं की व्यापक तैयारियों के वजह से मतदान की प्रक्रिया सुगमतापूर्वक संचालित हुई। वरिष्ठ नागरिकों सहित मीडिया प्रतिनिधियों में भी मतदान को लेकर दिखा उत्साह।
  • लोकतंत्र की मजबूती और मताधिकार का प्रयोग करने वरिष्ठ नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों में भी उत्साह देखने को मिला। दिव्यांग बुजुर्ग एवं असहाय मतदाताओं को वालिंटियर्स की मदद से सुगमतापूर्वक कराया गया मतदान।
  • एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस एवं स्काउट गाईड के विद्यार्थी, वालिंटियर्स के रूप में मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग, असहाय, बुजुर्ग मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान कराने बेहतर सहयोग रहा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story