बस्तर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, एके-47 सहित कई हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सल मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल की है जिसमें 3 नक्सलियों ढेर हुए हैं और कई हथियार बरामद हुए हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-04-07 10:48:00 IST
सुरक्षा बलों को नक्सल मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सबसे पहले बस्तर सीट पर लोकसभा चुनाव होने को है। इससे पहले सुरक्षा बल अलर्ट मोड में आ चुके हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ और तेलेंगाना सीमा पर डोलीगुट्टा के जंगलों में तड़के सुबह हुई नक्सल मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया है। 

वहीं मुठभेड़ वाले इलाके की सर्चिंग में माओवादीयों के 3 शवों के साथ घटना स्थल से 01 एलएमजी, 01 एके-47 समेत कई हथियार को सुरक्षा बलों ने  बरामद किया है। इसके साथ ही ढेर हुए माओवादियों की पहचान की जा रही है। 

कोर नक्सल एरिया में सर्च ऑपरेशन जारी
बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने बताया की फोर्स लगातार माओवादियों के कोर एरिया में घुसकर ऑपरेशन चला रही है और उन इलाक़ो में ग्रामीणो को विकास विश्वास और सुरक्षा से जोड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, घटना के बाद फोर्स अभी वापस आ रही है। जिसके बाद और भी जानकारी मिल जायेगी।

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति