कोर्ट भवन का भूमिपूजन : पेंड्रारोड में न्यायिक व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से पेंड्रारोड में अतिरिक्त कोर्ट भवन का भूमिपूजन किया।
इस कार्यक्रम में जस्टिस नरेश चंद्रवंशी भी वर्चुअल रूप से जुड़े। नया अतिरिक्त कोर्ट भवन एडीजे कोर्ट परिसर पेंड्रारोड में बनाया जाएगा। यह भवन अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से पेंड्रारोड में अतिरिक्त कोर्ट भवन का भूमिपूजन किया। इस नए भवन से जिले के लोगों को न्याय प्राप्त करने में सुविधा होगी। @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh pic.twitter.com/LSVNP5qiqV
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 4, 2025
नए भवन से लोगों को न्याय प्राप्त करने में सुविधा
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि, नए भवन से जिले के लोगों को न्याय प्राप्त करने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि, नए भवन में पक्षकारों, अधिवक्ताओं और आगंतुकों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। जिले में कल आए आंधी-तूफान के बावजूद कार्यक्रम को समय पर आयोजित करने के लिए उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को बधाई दी।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से पेंड्रारोड में अतिरिक्त कोर्ट भवन का भूमिपूजन किया। @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh pic.twitter.com/wXsuAcJilC
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) May 4, 2025
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एकता अग्रवाल ने किया। जिला एवं अपर जिला न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बिलासपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, एसपीएस आर भगत और व्यवहार न्यायाधीश सीमा जगदल्ला उपस्थित रहे। साथ ही पेंड्रारोड और बिलासपुर जिले के बार काउंसिल के पदाधिकारी, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे।
