भिलाई विधायक के घर पहुंची पुलिस : समर्थकों ने बाहर ही रोका, बहसबाजी के बीच पहुंचे बैज, बंद कमरे में यादव से की चर्चा

Police at Bhilai MLA Devendra Yadavs house
X
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पुलिस
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है। उनके निवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है और पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है। उनके निवास के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है और पुलिस को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इसी बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज उनके निवास पहुंचे है और बंद कमरे में नेताओं के बीच बातचीत चल रही है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया था।

चौथी नोटिस के जवाब में उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है, वह उनके पास आए और लेकर जाए। विधायक देवेंद्र यादव ने बीजेपी के इशारे पर पुलिस उन्हें बार-बार नोटिस देकर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होने आगे कहा कि, जेल में बंद सतनामी समाज के युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है। उनसे ये बोलने को कहा जा रहा है कि ,देवेंद्र यादव 12 गाड़ियों में भरकर लोगों के साथ आए थे।

PCC chief Deepak Baij reached his house
पीसीसी चीफ दीपक बैज पहुंचे उनके घर

राज्यपाल से करूंगा मुलाकात

विधायक देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि, मैं अपना राजनीतिक काम छोड़कर बार-बार बलौदाबाजार बयान दर्ज कराने नहीं जाऊंगा। मैंने अपना जवाब पुलिस को भेज दिया है और जरूरत पड़ने पर मैं राज्यपाल से मुलाकात करूंगा। न्यायालय की सहायता से इसका सामना करूंगा।

तीन बार दे चुकी है पुलिस नोटिस

बौलदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस देवेंद्र यादव को तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है। इसके बाद देवेंद्र यादव ने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story